Connect with us

वाराणसी

अखिलेश यादव के निर्देश पर राजभर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

Published

on

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी फया राजभर (59 वर्ष) की हत्या के मामले में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के गांव बेनीपुर स्थित राजभर बस्ती पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल कर रहे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस मौके पर रामअचल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और हर हाल में न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने तथा धमकी देने वाले संलिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराध चरम पर है। हत्या, लूट व दुराचार के अनगिनत मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। वाराणसी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, कन्हैया लाल राजभर, रामदुलार राजभर, पखण्डी बिंद और बबउ यादव सहित दर्जनभर सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Advertisement

बता दें कि,मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी फयाराम राजभर (59 वर्ष), जो प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे, 25 अप्रैल की देर शाम गांव में आयोजित भंडारे का प्रसाद खाने निकले थे, लेकिन रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर मृतक के पुत्र सोनू ने 28 अप्रैल को मिर्जामुराद पुलिस को लिखित सूचना दी। इसमें आरोप लगाया गया कि जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी रहीस नामक युवक ने उनके पिता का अपहरण कर उन्हें गायब कर दिया है।

पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच मंगलवार सुबह सूचना मिली कि गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर कुंडरिया गांव के सिवान में स्थित एक कुएं में एक सड़ा-गला शव मिला है। मौके पर जंसा और मिर्जामुराद थानों की पुलिस टीम के साथ एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची और शव को बाहर निकाला गया।

डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर रहीस खान के घर तक जाकर अपनी गतिविधि रोकी और फिर लौट आया। मृतक की पत्नी बचनी देवी की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने रहीस खान समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया, जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa