राज्य-राजधानी
अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
पटना पुलिस ने कहा- 50 लाख की रंगदारी के नहीं मिले सबूत
पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, जांच में रंगदारी की मांग से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
अज्ञात कॉल के जरिए धमकी का आरोप
दानापुर एसडीपीओ भानु प्रताप ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक अज्ञात कॉल के जरिए रंगदारी की मांग की गई और धमकी दी गई। शिकायत के आधार पर दानापुर थाना में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।”
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस जांच में कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई, जो आरा जिले का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कुंदन के आपराधिक इतिहास की भी पुष्टि हुई।
एसडीपीओ ने बताया, “कुंदन पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं। 2019 में वह शराब पीने के आरोप में जेल गया था और एक अन्य मामले में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ था। गिरफ्तारी के समय भी वह नशे की हालत में था। मेडिकल टेस्ट में शराब के सेवन की पुष्टि हुई है, जिसके लिए अलग से मामला दर्ज किया गया है।”
जांच में नहीं मिले रंगदारी के सबूत
भानु प्रताप ने कहा, “पुलिस ने मामले की गहन जांच की, लेकिन यह साबित नहीं हो सका कि कुंदन ने रंगदारी मांगी थी। हालांकि, धमकी भरे कॉल की बात सामने आई है। कुंदन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अब तक इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।”