Connect with us

अपराध

हुकुलगंज में चाय विक्रेता ने माँगा पैसा तो दबंग युवक ने किया चापड़ से हमला, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। संस्कृति संकुल के ठीक पीछे हुकुलगंज रोड पर स्थित चाय की दुकान पर सुबह चाय के पैसे को लेकर विवाद में दबंग ने चाय विक्रेता पर चापड़ से वार कर दिया। इस बात का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया कि दबंग रोज चाय पीता और पैसे नहीं देता आज भी जब चाय विक्रेता ने पैसे मांगे तो उसने पास रखे धार-धार हथियार चापड़ से हमला कर दिया।

वीडियो में दिखा कि कुछ लोगों ने उसे पकड़ा और उससे धारधार हथियार छीनने की कोशिश की पर फिर भी वह एक व्यक्ति की तरफ चापड़ लेकर दौड़ता दिखाई दिया। फिलहाल इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी पांडेयपुर पुलिस चौकी पहुंचे हैं और शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर थाना अंतर्गत हुकूलगंज तिराहे पर चाय बेचने वाले प्रकाश यादव उर्फ बल्लू यादव उम्र 42 वर्ष सोमवार की सुबह चाय की दुकान खोल चाय बेच रहे थे। तभी क्षेत्र का दबंग युवक सलमान चाय पीने आ गया और रोज की तरह पैसा देने में आनाकानी करने लगा। तभी पैसे के लेनदेन को लेकर चापड़ निकालकर चाय विक्रेता के ऊपर हमला कर दिया, जिससे चाय विक्रेता बल्लू घायल हो गया। इधर मौके से सलमान फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में लगी है।

इस सम्बन्ध में बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, पार्षद हुकुलगंज ने बताया कि प्रकाश यादव की दुकान पर चाय पीकर सलमान नामक युवक से पैसा लेन-देन के विवाद में कहासुनी हुई। उसके बाद सलमान घर गया और चापड़ लेकर आया और प्रकाश यादव पर हमला कर दिया वो घायल हैं। इसके बाद सलमान फरार हो गया है, फिलहाल पुलिस ने प्रकाश यादव की तहरीर पर दबंग युवक के पिता को थाने पर बैठा लिया है और युवक की तलाश कर रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa