गाजीपुर
हजरत शाहनिंद पीर गाज़ी का 725वां उर्स श्रद्धा और उमंग के साथ सम्पन्न

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। हजरत शाहनिंद पीर गाज़ी के 725वें सालाना उर्स का आयोजन आज मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र स्थित मजार शरीफ पर बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
इबादत और चादरपोशी से शुरू हुआ आयोजन
उर्स की शुरुआत सुबह कुरानख्वानी से हुई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने मजार शरीफ पर इबादत की और अमन-चैन की दुआ मांगी। दोपहर में चादरपोशी की रस्म अदा की गई। श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगी और फातिहा पढ़ी।
कव्वाली ने बांधा समां
शाम के समय कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए मशहूर कव्वालों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कव्वाली के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और समूचा माहौल सूफियाना हो गया।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं रहीं चुस्त
आयोजन के दौरान शाहनिंदा चौकी की पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था में पूरी सतर्कता से तैनात रही। प्रशासन और स्थानीय आयोजकों ने मिलकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया।
गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश
यह उर्स केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे का प्रतीक भी बना। हिंदू-मुस्लिम श्रद्धालुओं ने मिलकर इस मौके को मनाया और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने आयोजन की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आयोजकों और प्रशासन की जमकर सराहना की।