मिर्ज़ापुर
स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों का हुआ सम्मान

मिर्जापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के समन्वयक डॉक्टर राकेश तिवारी ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुकेश ने बताया कि सर्जरी में विशेष योगदान के लिए गुरुसंडी की टीम और डॉक्टर हिमांशु को पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में स्वास्थ्य सेवा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों की सराहना की गई।
मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को उनके समर्पण और सेवा भाव के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहित किया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
Continue Reading