मुम्बई
सैफ अली खान पर हमला करने वाला 33 घंटे बाद गिरफ्तार
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के अपार्टमेंट पर हमला करने वाले संदिग्ध को 33 घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 20 टीमों का गठन किया था और मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल किया। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था जिससे उसकी धरपकड़ के प्रयास तेज हो गए थे।
पुलिस ने तकनीकी डेटा का इस्तेमाल करते हुए हमले के वक्त क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल फोन की जानकारी प्राप्त की और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड की मदद से सैफ अली खान के घर और इमारत से सबूत जुटाए। हालांकि, घर में सीसीटीवी कैमरे की कमी के कारण संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाने में मुश्किल आई।
सैफ अली खान पर हमला बुधवार रात करीब ढाई बजे हुआ था जब उन्हें गर्दन सहित छह जगहों पर चाकू से वार किया गया। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
चिकित्सकों के अनुसार अब वह खतरे से बाहर हैं। इस बीच पुलिस हमले के बाद भागते हुए संदिग्ध को इमारत के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है जिसमें वह एक लकड़ी की छड़ी और लंबे ‘हेक्सा ब्लेड’ के साथ दिखाई दे रहा है।