दुनिया
सूमी में रूसी मिसाइल हमले में 34 की मौत, 117 घायल

सूमी (यूक्रेन)। रविवार को यूक्रेन के सूमी शहर में हुए भीषण रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 117 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह हमला रविवार सुबह लगभग 10:15 बजे उस वक्त हुआ जब नागरिक ‘पाम संडे’ के मौके पर धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो फुटेज में सड़कों पर बिछे शवों को कम्बलों में लिपटा हुआ देखा जा सकता है। मलबे में फंसी जलती कारों को बुझाने में अग्निशमन दल मशगूल दिखे।
यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 15 बच्चे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को क्रूर और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा, “हमारे पास अब तक की जानकारी के अनुसार, दो मिसाइल हमलों में कई निर्दोष नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।”
राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने दावा किया कि इस हमले में क्लस्टर बमों का भी प्रयोग किया गया, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा जान-माल का नुकसान हो सके। हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस इस दावे की पुष्टि नहीं कर सका।
एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हमला
सूमी पर यह हमला एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुआ है जब रूस ने बड़े पैमाने पर आम नागरिकों को निशाना बनाया है। इससे पहले 4 अप्रैल को राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रीह में मिसाइल हमला हुआ था, जिसमें 9 बच्चों समेत 20 लोग मारे गए थे।
वैश्विक निंदा और प्रतिक्रियाएं
इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बयान जारी कर कहा, “हर कोई जानता है कि इस युद्ध की शुरुआत अकेले रूस ने की थी और यह भी स्पष्ट है कि रूस ही इसे जारी रखे हुए है। रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानून और कूटनीतिक प्रयासों की घोर अवहेलना की है।”
अन्य क्षेत्रों में भी रूसी हमले जारी
खेरसॉन: क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुडिन के अनुसार, रूसी गोलाबारी में 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
डोनेत्स्क: गवर्नर वादिम फिलाश्किन ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति की जान एक अन्य रूसी हमले में गई।
खार्किव: शहर के मेयर आई. तेरेखोव ने बताया कि रूसी हमले में एक किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
राजनयिक गतिरोध और आरोप-प्रत्यारोप
शनिवार को अमेरिका, तुर्की और अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की कोशिशें हुईं, लेकिन एक-दूसरे पर हमलों के आरोप लगाकर दोनों पक्ष पीछे हटते दिखे।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “यूक्रेन हम पर लगातार हमला कर रहा है।” वहीं यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि रूस ने सीमित हमलों की सहमति के बावजूद बीते तीन सप्ताहों में 70 मिसाइल, 2,200 ड्रोन और 6,000 से अधिक बम गिराए हैं, जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिकों को निशाना बनाने वाले थे।