Connect with us

अपराध

सिगरेट का पैसे मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने दुकानदार पर की फायरिंग

Published

on

वाराणसी। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा चौराहा के पास बुधवार रात बुलेट सवार हिस्ट्रीशीटर गोलू यादव ने सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दुकानदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के दौड़ाने पर हिस्ट्रीशीटर असलहा लहराते हुए बरेका की ओर भाग निकला। सूचना मिलने पर वरुणा जोन के एडीसीपी, एसीपी और रोहनिया समेत चितईपुर थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिह्नित कर लिया है।

वहीं, अमन की मां इंद्रावती ने पुलिस वालों से कहा कि अब चाय-पान की दुकान चलाना भी मुश्किल हो गया है। इस तरह मनबढ़ आएंगे और पैसे की जगह गोली मारेंगे तो फिर हम लोग कहां जाएंगे ? आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और उसका एनकाउंटर होना चाहिए।

जानकारी के अनुसार, अमरा चौराहा के पास शराब का ठेका है और उसके आगे अमन राजभर की चाय की दुकान है। 8:30 बजे बीयर की दुकान पर गोलू पहुंचा और सेल्समैन दिनेश यादव और एक अन्य ग्राहक से उलझ गया। इसके बाद अमन राजभर की दुकान पर पहुंचा और सिगरेट मांगा। अमन ने पैसा मांगा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। तब तक अमन के परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बहस के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस पर वह अपना चप्पल छोड़कर बुलेट लेकर भाग निकला।

25 मिनट बाद बुलेट पर एक अन्य युवक के साथ पहुंचा और दुकान के अंदर बैठे अमन पर फायरिंग कर दी। अमन ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस पर आरोपी ने दोबारा फायरिंग कर दी, लेकिन गोली मिस हो गई। अब पुलिस ने सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa