वाराणसी
सरकारी पैसों पर मौज मारते हैं अध्यापक समय से नहीं पहुंचते हैं विद्यालय

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
रोहनिया,वाराणसी| बुधवार रोहनियां के ग्राम सभा ढोलापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर समेत सभी अध्यापक समय से विद्यालय पर मौजूद नहीं मिले। ग्रामीणों की शिकायत पर जब ढोलापुर के ग्राम प्रधान अजय दुबे ने सच्चाई को जानने के लिए पड़ताल किया तो। वाकई में विद्यालय में कोई भी अध्यापक अपने समय के अनुसार स्कूल में मौजूद नहीं थे।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अजय दुबे ने बताया कि कई दिनों से ग्रामीणों और विद्यालय के बच्चों की शिकायत पर आज मेरे द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें सुबह 9:00 बजे तक कोई एक भी अध्यापक उपस्थित नहीं थे। बच्चों से पूछने पर पता चला कि आए दिन 9:30 से 11:00 तक अध्यापक लोग आते हैं। अध्यापकों को सरकार पैसा देती है कि वह नन्हे-मुन्ने बच्चों का भविष्य संवार सकें। लेकिन यहां तो सरकारी धन पर अपने ही भविष्य को सवारने में लगे हैं अध्यापक। इसके अलावा इस पूरे मामले में विद्यालय के बच्चों का भी यही कहना था कि विद्यालय के अध्यापक समय पर कभी भी विद्यालय नहीं आते हैं।
