गाजीपुर
सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
सोनहरिया में पीडीए चर्चा संपन्न
गाजीपुर (करण्डा)। समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय ने सोनहरिया गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गरीबों और वंचितों के शोषण की नीति पर काम कर रही है।
राजकुमार पांडेय ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया, जो यह दर्शाता है कि भाजपा पिछड़ों और दलितों के प्रति नफरत रखती है। उन्होंने सरकार की तानाशाही और पूंजीवादी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता भ्रामक बयानबाजी करते रहते हैं।
संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं – गोपाल सिंह यादव
कार्यक्रम में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी केवल बाबा साहब का नहीं, बल्कि पूरे संविधान का अपमान है। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय के लिए संविधान की रक्षा जरूरी है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, भगवान दुबे, प्रधान शशिकांत दूबे, पूर्व प्रधान हरिहर यादव, सेक्टर प्रभारी रुदल दूबे, छेत्र पंचायत सदस्य चुलबुल दूबे, सोनू पांडेय, दीपक सिंह, धीरज सिंह, रामगोबिंद चौबे, राजेश यादव, सामीर सिंह एडवोकेट, रजत बिंद, रामजी पांडेय, रोहित दूबे, सुरेंद्र राम, सरवन राम, गुल्लू भारती, सुभाष राम और अनिल सिंह सहित कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।