अपराध
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
वाराणसी। शहर के पांडेपुर क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ कमरे के अंदर दाखिल हुई तो वह बिस्तर के नीचे गिरा मिला। साक्ष्य संकलन के बाद परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।
जानकारी के अनुसार, लालपुर- पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज स्थित राधा कटरा में किराए पर रह रहे अरविन्द गुप्ता (50) रहते थे। रोज की तरह रविवार को वह अंदर से कमरा बंद कर सो गए। सोमवार दोपहर तक जब कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने अनहोनी की आशंका पर कई बार आवाज लगाई लेकिन कमरे से आवाज नहीं आई। हलचल न होने और मामला संदिग्ध होने पर पर उसने पुलिस को तत्काल सूचना दी।