वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में बसंत पंचमी उत्सव, मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का उल्लासपूर्ण आयोजन हुआ। इस अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्राओं ने मंत्रोच्चारण और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी दिन कॉलेज परिसर में प्रेरणा कैफे का उद्घाटन किया गया, जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित होगा। इसके संचालन की जिम्मेदारी हरहुआ ब्लॉक के रैसी पट्टी ग्राम पंचायत में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई।
अंबेडकर एस.एच.जी. और मां शीतला एस.एच.जी. समूह की उषा देवी एवं शशि किरण ने इस पहल के तहत कैफे की बागडोर संभाली।इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बनारसी सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडबैग, खाद्य सामग्री और सफाई उत्पाद शामिल थे।
यह प्रदर्शनी 3 फरवरी से 4 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। कार्यक्रम में उपायुक्त स्व-रोजगार वाराणसी श्री पवन कुमार सिंह, जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केसरवानी, खंड विकास अधिकारी हरहुआ सहित कई शिक्षाविद, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं।