Connect with us

वाराणसी

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित

Published

on

वाराणसी।श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी के बुलानाला परिसर में क्रीड़ा परिषद द्वारा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह में बोलते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि आप सभी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर पूरे महाविद्यालय परिवार का मॉन बढ़ाया है।खेलों से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है,मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।अध्यक्षता कर रहे श्री मोहन अग्रवाल जी ने कहा कि हमें अपना एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर अपने कदम आगे बढ़ाइये निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।इस अवसर पर छात्राओं को ट्रैकशूट भी वितरित किया गया।प्रशिक्षक श्रद्धा वर्मा सहित कुल 16 खिलाड़ियों को -कल्पना राय, रंजना भारद्वाज,पूजा गौड़,प्रियंका पटेल,अनिशा पटेल,आकांक्षा सिंह,पूनम प्रजापति,नेहा गुप्ता, किरन, कोमल,शिवकुमारी,अंजली यादव,अमृता चौबे,सविता यादव,रितु भारद्वाज को ट्रैकशूट प्रदान किया गया।
दूसरी ओर ही महाविद्यालय परिवार की ओर से पहले से ही प्रकाशित होते आ रहे “अग्रसेन टाइम्स”का परिवर्तित,परिमार्जित और नवीन कलेवर के साथ प्रकाशित त्रैमासिक “अग्रसेन विहान”का विमोचन किया गया।प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का शास्वत नियम है,हमारा विज़न आगे का होना चाहिए।अग्रसेन विहान की प्रधान संपादक डॉ सुमन सिंह ने त्रैमासिकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि यह महाविद्यालय का मुखपत्र है और अग्रसेन परिवार क़ा आईना है। और सह संपादक डॉ प्रिया भारतीय, शोभा प्रजापति और परामर्शक डॉ ओ पी चौधरी एवं मुद्रक आशीष व कन्हैया के प्रति आभार भी व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया भारतीय एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ अनीता सिंह ने किया।कार्यक्रम में काशी अग्रवाल समाज वाराणासी के सहायक मंत्री हरीश अग्रवाल,अर्थ मंत्री वल्लभ दास अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, हरे कृष्ण अग्रवाल, शिक्षक डॉ संगीता श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अर्चना सिंह,क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ नन्दिनी पटेल,सह अधिष्ठाता प्रशासन डॉ प्रतिमा त्रिपाठी,डॉ शुभ्रा वर्मा, चेतना गुजराती,डॉ ज्योति सिंह,डॉ कंचन सिंह, सरोज भास्कर सहित अनेक प्राध्यापक व छात्रायें उपस्थित रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa