गाजीपुर
विद्युत विभाग की टीम से मारपीट मामले में चार गिरफ्तार

गाजीपुर (जयदेश)। थाना नगसर हाल्ट पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम से मारपीट और दुर्व्यवहार करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की।
गिरफ्तार आरोपियों में मदन राय उर्फ सोनू, रोहित कुमार राय, परशुराम राय और राम औतार राय शामिल है। ये सभी आरोपी नगसर नेवाजूराय, थाना नगसर हाल्ट, गाजीपुर के निवासी है। चारों आरोपियों पर विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इस संबंध में थाना नगसर हाल्ट में मुकदमा संख्या 03/2025, धारा 191(2), 121(1), 352, 351(3), 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के लिए थाना नगसर हाल्ट के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।