Connect with us

वाराणसी

वाराणसी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर, सघन चेकिंग और मॉक ड्रिल से यात्रियों को किया गया सतर्क

Published

on

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसी के मद्देनज़र वाराणसी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वाराणसी रेलवे कैंट स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया।

जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रील भी की गई, जिसमें बम हमले जैसी आपात स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसकी जानकारी दी गई और यात्रियों को जागरूक किया गया। कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए यह अभ्यास किया गया है।

सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, प्लेटफार्म, बुकिंग ऑफिस और वेटिंग हॉल जैसी सभी प्रमुख जगहों पर सघन जांच की गई। जिन यात्रियों पर थोड़ी भी आशंका हुई, उनकी और उनके सामान की विशेष जांच की गई।

Advertisement

अब तक किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है, लेकिन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने सामान की सुरक्षा खुद करें और अगर कोई लावारिस वस्तु दिखे या कोई व्यक्ति बिना बताए सामान छोड़कर चला जाए, तो तुरंत सुरक्षाबलों को सूचित करें और खुद उससे दूरी बनाए रखें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa