अपराध
लुधियाना में नीले ड्रम से मिली लाश, इलाके में सनसनी

मेरठ के बाद अब पंजाब के लुधियाना में भी नीले प्लास्टिक ड्रम से एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला शेरपुर इलाके का है, जहां लोगों ने ड्रम से तेज बदबू आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जो प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ था।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि शव के पैर और गला रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस के मुताबिक हत्या को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और पुलिस ड्रम से कोई सुराग जुटाने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Continue Reading