चन्दौली
लापरवाह शिक्षकों की अब नहीं चलेगी मनमानी, डीएम खुद करेंगे निगरानी

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के नेतृत्व में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ विकास खंड शहाबगंज के 19 परिषदीय विद्यालयों (प्रा.वि. अरारी, सावलसोत, खझरा, इसरगोडवा, सरैया, मनकपड़ा, सैदूपुर, कलानी, इलिया प्रथम, इलिया द्वितीय, अरजी कला, अताय, नौडिहां, बड़गांव एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खझरा, खरौझा तथा कंपोजिट विद्यालय लटौव, करनौल, तियरा) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में 04 प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 09 शिक्षामित्र एवं 03 अनुदेशक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित अध्यापकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों का संबंधित तिथि का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में नवीन नामांकन बढ़ाने, डी.बी.टी. पेंडेंसी समाप्त करने, यू-डायस डेटा पूर्ण करने, एम.डी.एम. की गुणवत्ता बनाए रखने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा छात्रों को निपुण बनाने संबंधी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अधिकारियों ने अभिभावकों से भी संवाद किया।