चन्दौली
लाखों की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चंदौली (बरहनी)। जनपद की थाना कन्दवा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 195 ग्राम अवैध हिरोइन के साथ एक अन्तर्राजीय हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 18.05 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर संतोष कुमार (41 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, सैयदराजा, चंदौली को बरहनी पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास से पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश राय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक कन्दवा, दायराम गौतम की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर यह सफलता हासिल की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि, गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। उसने जनपद सोनभद्र के थाना शक्तिनगर और छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले के थाना नगरी से भी तस्करी के मामले में सजा प्राप्त की थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कन्दवा में मु0अ0सं0-12/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविकान्त चौहान, चौकी प्रभारी रामपुर, आशीष मिश्रा, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, श्रीप्रकाश यादव, थाना कन्दवा, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, चौकी रामपुर, प्रेम प्रकाश यादव, स्वाट/सर्विलांस, राणा प्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अरविन्द कुमार, रामानन्द यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह और नीरज कुमार मिश्रा, स्वाट/सर्विलांस शामिल रहें।