Connect with us

वाराणसी

रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

Published

on

रोजा इफ्तार पार्टी में दिया कौमी एकता का सन्देश

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी| राजातालाब लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चंदापुर गाँव में समूह की महिलाओं द्वारा सोमवार को रमजान-उल-मुबारक के नवां रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर अमनो-अमान और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली। रोजा इफ्तारी से पहले सभी ने रोजेदारों के साथ हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों के साथ बड़ी तादाद में हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर जौनपुर से आये आजाद शिक्षा केंद्र के प्रबंधक निसार खान ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है।लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। आई एस डी संस्था दिल्ली से आये सुरेंद्र रावत ने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निसार अहमद खान,सोनी बानो, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र पटेल,जुम्मन ,जियाउद्दीन मास्टर,इमरान शेख,इमरान बी डी सी, मैनाज, जुबैदा,शबाना,शबनम, नूरजहाँ, हिना,सहनाज, मोहम्मद सहजाद, अजहरुद्दीन,सुरेंद्र रावत,मैनब बानो,रामबचन, शिवकुमार,अनीता,पंचमुखी, सुनील,अनीता,सरोज आदि लोग शामि।ल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa