Connect with us

वाराणसी

रोजगार मेले में 416 युवाओं को मिला जॉब ऑफर,12 महिलाओं को भी मिली नौकरी

Published

on

दुबई में जॉब के लिए हुआ 37 लोगों का सलेक्शन, सालाना 4 लाख 80 हजार का मिला पैकेज

वाराणसी। जनपद के राजकीय आईटीआई ( स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर) करौंदी में शनिवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले में कुल मिलाकर 1560 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 416 लोगों को जॉब ऑफर हुआ।

1,560 अभ्यर्थियों ने लिया मेगा जॉब फेयर में हिस्सा –
वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार को आयोजित हुए मेगा जॉब फेयर में 1,560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें से कुल 416 लोगो को विभिन्न पदों पर जॉब ऑफर मिला। इसमें 12 महिलाएं भी है।

Advertisement

देश के अंदर ही कार्य करने का जॉब ऑफर पाने वाले युवाओं को अधिकतम 4.20 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है। जबकि खास तौर पर विदेश में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को अधिकतम 4.80 लाख रुपए सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 9 संविदा चालकों के पद पर भीयुवाओं को नौकरी के लिए ऑफर मिला ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa