वायरल
रीता सिंह फाउंडेशन का पुनीत कार्य: संगम में डुबकी लगाकर दोहराया सेवा का संकल्प

प्रयागराज। मकर संक्रांति के अवसर पर रीता सिंह फाउंडेशन की प्रबंध निदेशिका रीता सिंह ने संगम में पवित्र डुबकी लगाकर असहायों और जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प दोहराया। वर्षों से समाजसेवा में अग्रणी यह फाउंडेशन कोविड काल के दौरान जरूरतमंदों को भोजन और दवाओं की मदद पहुंचाने में सक्रिय रहा है।
इस बार प्रयागराज महाकुंभ में फाउंडेशन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जौनपुर और वाराणसी से संगम स्नान के लिए निशुल्क बस सेवा प्रदान की। मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर यात्रियों के लिए फाउंडेशन की ओर से कल से लगातार निशुल्क कंबल और भोजन वितरण की व्यवस्था भी की गई है, जो नहान तक जारी रहेगी।
रीता सिंह ने सेवा कार्यों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना भगवान की सेवा के समान है। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वे ऐसे नेक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
रीता सिंह फाउंडेशन का यह कार्य श्रद्धालुओं और असहायों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है और समाजसेवा की भावना को प्रेरित करता है।