गाजीपुर
रामप्रिय राय अध्यक्ष, लछिराम सिंह यादव प्रबंधक निर्विरोध निर्वाचित

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति का निर्वाचन रविवार को महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। चुनाव में रामप्रिय राय अध्यक्ष, लछिराम सिंह यादव प्रबंधक, और रविंद्र नाथ यादव उप प्रबंधक निर्विरोध निर्वाचित हुए।
प्रबंध समिति की साधारण सभा के 136 सदस्यों में से 93 सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की देखरेख में संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने नवगठित प्रबंध कार्यकारिणी समिति को बधाई देते हुए संस्था के विकास के लिए और अधिक मनोयोग से कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामप्रिय राय ने कहा, “हम सबके सहयोग और जनप्रतिनिधियों के आर्थिक सहयोग से महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प रखते हैं। सभी का भरपूर समर्थन और शुभकामनाएं मिल रही हैं, जिसके लिए हम सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
चुनाव प्रक्रिया के दौरान अमरनाथ यादव, प्रधान राजेश्वर सिंह, राजेंद्र यादव, संजय राय, लालजी यादव, लालजी प्रसाद, चंद्रिका राय सहित कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।