मिर्ज़ापुर
राज्यपाल का 19 दिसंबर को आगमन: जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल का 19 दिसंबर 2024 को जिले के तहसील चुनार के ग्राम जंगलमोहाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड तैयार करने के निर्देश दिए जबकि उप जिलाधिकारी, चुनार को कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों, वीआईपी व मीडिया के बैठने, बैरिकेडिंग और मंच की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम को सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का आदेश दिया।
महामहिम राज्यपाल महोदया के कार्यक्रम में लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरण व लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम जंगलमोहाल के पंचायत भवन व अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण कर आस-पास की सरकारी जमीनों की पैमाइश कराते हुए उन्हें चिन्हित कर बाउंड्रीवाल निर्माण का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, चुनार, राजेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी, श्रवण कुमार राय, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।