वाराणसी
रवींद्रपुरी से लंका मार्ग तक राहगीरों को आवागमन में परेशानी
अधिकारियों का निरीक्षण, फिर भी व्यवस्था जस की तस
सीवर लाइन का काम अंतिम चरण में, जनवरी में पीडब्ल्यूडी बनायेगा सड़क
वाराणसी। रवींद्रपुरी से लंका तक सीवर लाइन के लिए जल निगम द्वारा की जा रही सड़क की खोदाई से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले छह माह से जारी इस कार्य के चलते क्षेत्र में धूल-मिट्टी का अंबार लगा हुआ है। गाड़ियों से लेकर पेड़ों की पत्तियों तक पर धूल की मोटी परत जमा हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर हो गया है।
जल निगम ने दिसंबर तक काम पूरा कर सड़क को पीडब्ल्यूडी को सौंपने की बात कही है। इसके बाद जनवरी में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। क्षेत्र के लोग दिसंबर तक राहत का इंतजार कर रहे हैं तब तक धूल और मिट्टी की परेशानी झेलनी पड़ेगी।
रवींद्रपुरी कल्याण समिति ने उठाई थी आवाज
स्थानीय रवींद्रपुरी कल्याण समिति ने कई बार अधिकारियों से धूल नियंत्रण की मांग की थी। कुछ समय के लिए जल निगम ने पानी का छिड़काव कराया, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। इसके चलते सुबह धूप निकलने पर धूल और धुएं से पूरा इलाका पट जाता है। हालांकि कई बार अधिकारियों ने निरीक्षण किया, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
जनवरी में सुधरेगी सड़क की हालत
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि जल निगम से बातचीत के बाद यह तय हुआ है कि दिसंबर तक सीवर लाइन का कार्य पूरा कर सड़क पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी जाएगी। इसके बाद जनवरी में सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।