वायरल
यूपी में दो साल में दो लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी : सीएम योगी

कानपुर में बोले मुख्यमंत्री – मेरी बात नोट कर लेना
कानपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने दावा किया कि अगले दो सालों के अंदर 2 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें 20 फीसदी पुलिस की नौकरियां प्रदेश की बेटियों के लिए होंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 लाख नौकरियों की बात पर जोर देते हुए कहा कि, अगले दो साल के अंदर यूपी पुलिस ही एक लाख से ज्यादा नौजवानों को भर्ती करने जा रहा है। उन्होंने इस दौरान सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि 20 फीसदी पुलिस की नौकरियां बेटियों को मिलेंगी ताकि वो सपा से जुड़े शोहदों का सड़क पर ही इलाज कर सकें।

दरअसल, सीएम योगी आज कानपुर में रोजगार मेले में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘मैं जो कह रहा हूं उसे नोट करना, अगले 2 साल के भीतर 2 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को देने जा रहे हैं, जिसमें से 60 हजार 200 से अधिक नौजवानों के लिए पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पांच दिनों में लिखित परीक्षा हो रही है, इस बीच परिंदा भी पर नहीं मार सकता, अगर किसी ने भी सेंध लगाने की कोशिश की तो, वो कहीं का भी हो कोई भी हो, उसे उठाकर के आजीवन कारावास की सजा होगी और संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।”