पूर्वांचल
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को निःशुल्क देगा ‘सीएनईटी’ कोचिंग
नर्सिंग में एडमिशन की राह हुई आसान
चंदौली। नर्सिंग सेवा क्षेत्र से जुड़े सुनहरे अवसर की शुरुआत करते हुए चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक वर्ष नर्सिंग क्षेत्र के पाठ्यक्रम बी. एस. सी. नर्सिंग में प्रवेश के लिए कराए जा रहे CNET (Common Nursing Entrance Test) हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी कक्षा 12 के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनुभवी शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है। जिससे कक्षा 12 के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करने तथा नर्सिंग सेवा से जुड़ने में प्रत्येक वर्ष की भांति हो रही कठिनाइयों से काफी सहूलियत मिलेगी तथा विद्यार्थी आसानीपूर्वक बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ‘यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट’ चंदौली जिले का एकमात्र ऐसा नर्सिंग इंस्टिट्यूट है जिसमें B.Sc. Nursing, Post Basic B.Sc. Nursing, M.Sc. Nursing, GNM और ANM जैसे कोर्सेज की पढ़ाई उपलब्ध है।इसके अलावा यहां पर हॉस्टल फैसिलिटी और स्कॉलरशिप की भी सुविधा उपलब्ध है।
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चंदौली जिले के जीटी रोड स्थित झांसी, चौपाल सागर के पास स्थित है। एडमिशन तथा निःशुल्क कोचिंग हेतु किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप 7991948882 और 7571002394 नंबर पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है।