वाराणसी
मेरठ से वाराणसी सिर्फ 12 घंटे में, वंदे भारत के साथ सफर आसान
मेरठ से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस अब वाया अयोध्या होकर चलेगी। इससे मेरठ से वाराणसी का सफर 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है जबकि चलने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। वंदे भारत के वाराणसी तक विस्तार से मेरठ और आसपास के जिलों के यात्रियों को अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों तक सीधी सुविधा मिलेगी।
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलकर रात 9:05 बजे मेरठ पहुंचेगी। लंबी दूरी को देखते हुए ट्रेन के दो रैक संचालित होंगे। गौरतलब है कि इसी साल 31 अगस्त को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया था।
Continue Reading