Connect with us

चन्दौली

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में प्रवक्ताओं की जरूरत, 20 मई तक करें आवेदन

Published

on

चंदौली। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के नए सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने जानकारी दी कि यह कोचिंग कक्षाएं 1 जुलाई, 2025 से आरंभ होंगी। कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, जेईई और नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इसके लिए निम्नलिखित विषयों में विशेषज्ञ प्रवक्ताओं की आवश्यकता है:
सामान्य अध्ययन (इतिहास, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, समाज, अर्थव्यवस्था, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, करंट अफेयर्स आदि), भाषा विषय (हिन्दी, अंग्रेज़ी), रीजनिंग एवं गणित, सी-सैट, यूपी स्पेशल पेपर-05 व 06, तथा जेईई/नीट के लिए गणित, भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान।

समाज कल्याण निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार, सिविल सेवा कक्षाओं के लिए वही अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे जिन्होंने आईएएस (मुख्य)/पीसीएस (साक्षात्कार) में सम्मिलित होकर अनुभव प्राप्त किया हो या विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों में अध्यापन कर चुके हों। जेईई/नीट के लिए संबंधित विषय में एमएससी (प्रथम श्रेणी), एमटेक अथवा एमबीबीएस डिग्रीधारी पात्र होंगे।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों सहित 20 मई, 2025 तक कार्यदिवसों में जिला समाज कल्याण विभाग (गंगा रोड, चंदौली) अथवा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्र (लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नियामताबाद, चंदौली) से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa