मुम्बई
मुंबई के झीलों में बचा सिर्फ 10% पानी, बीएमसी ने लिया बड़ा फैसला
मुंबई वालों के लिए टेंशन की खबर है। गर्मी और उमस के बीच अब उन्हें पानी कटौती का झेलनी पड़ेगी। मुंबई में पानी कटौती की घोषणा तब हुई है, जब एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीएमसी मुख्यालय गए थे।
बता दें कि, मुंबई में जिन सात झीलों से पानी का सप्लाई होती है, उनमें पानी का स्टॉक 10% ही बचा है। ऐसे में अब जून के महीने में पानी कटौती होने जा रही है। 30 मई से 4 जून तक 5% और 5 जून से मुंबई सहित ठाणे, भिवंडी और निजामपुर में 10% पानी की कटौती होगी। इस बारे में तर्क देते हुए BMC ने कहा कि, पिछले दो वर्षों में 15 अक्टूबर तक मॉनसून सक्रिय था। लेकिन 2023 में 29 सितंबर के बाद बारिश ही नहीं हुई। इसीलिए पिछले दो साल की तुलना में मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में 5.58% कम पानी का स्टोरेज था।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, कमिश्नर ने पानी कटौती के संबंध में सीएम को अवगत कराया था, उनसे हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार को मुंबई में पानी कटौती की घोषणा की गई। पिछले दिनों कमिश्नर ने कहा था कि मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में 31 जुलाई तक पानी आपूर्ति का स्टॉक है।