मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर पुलिस ने 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया भव्य समारोह

मिर्जापुर पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड और देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने की। पुलिस लाइन को रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और परेड कमांडर मंजरी राव ने किया। परेड में 3 परेड कमांडर, 8 टोलियां और 9 वाहन दस्ते ने शानदार प्रदर्शन किया।
परेड में महिला पुलिस, एनसीसी, सशस्त्र बल और अन्य टोलियों ने हिस्सा लिया। परेड में सम्मिलित वाहन दस्तों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112 वाहन, वज्र वाहन, रेडियो शाखा, एंटी रोमियो दस्ते सहित अन्य वाहनों का आकर्षक प्रदर्शन हुआ।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पुलिसकर्मियों – कृष्ण कुमार सिंह, अच्छेलाल सिंह यादव, रणजीत सिंह और ज्योति कुमार श्रीवास्तव को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया।
परेड ग्राउंड में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों और उनके अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस लाइन की बैंड पार्टी को शानदार प्रदर्शन के लिए 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।