गाजीपुर
माँ शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप का सफल समापन

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। माँ शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज जलालाबाद के परिसर में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। इस कैंप में करीब 50 रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें संगीत, नृत्य, योग, मैडिटेशन, तिरंदाजी, मिट्टी के बर्तन बनाना, मेढक दौड़, अग्नि और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर मॉक ड्रिल, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम सहित अनेक प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
विद्यालय के लगभग सभी छात्र-छात्राओं ने इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। समापन समारोह में माँ शारदा ग्रुप के प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास पर ध्यान देना आवश्यक है। यह समर कैंप न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और कौशल को निखारने का भी अवसर प्रदान करता है।
प्राचार्य रामप्रताप मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि यह कैंप बच्चों के लिए केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मंच था। उन्होंने छात्रों से कहा कि यहां सीखे गए ज्ञान और अनुभवों को अपने जीवन में अपनाएं।
कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य अशोक यादव, रामजी यादव, श्याम लाल चौहान, प्रवीण गिरी सहित कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने का अवसर दिया।
तीन दिनों तक चली यह गतिविधियां छात्रों के लिए यादगार और उपयोगी साबित हुईं, जिससे उनकी संपूर्ण विकास प्रक्रिया में सहारा मिला।