वाराणसी
महिला समूहों के नाम पर 29 लाख हड़पे, सात फील्ड ऑफिसरों पर मुकदमा दर्ज
धमकी देकर भागे आरोपी
वाराणसी। महिला समूहों के नाम पर 29.65 लाख रुपये हड़पने के आरोप में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के सात फील्ड ऑफिसरों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फील्ड ऑफिसरों ने रकम जमा करने के बजाय हड़पी
गाजीपुर के फदनपुर, नोनहरा निवासी अमित कुमार तिवारी, जो कंपनी की तरना शाखा में प्रबंधक हैं, ने बताया कि कंपनी का मुख्य कार्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराना है।
कंपनी के फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार (मड़िहान), पवन यादव (खुशनामपुर), अनिल कुमार (निफरा), ऋषिकांत गौड़ (लारपुर), राजू यादव (गोपालपुर), हर्षित कुमार (मुबारकपुर) और रंजीत कुमार सोनकर (भस्मा अमोई) पर आरोप है कि उन्होंने जून से नवंबर के बीच महिला समूहों से 29,65,773 रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन इसे कंपनी में जमा नहीं किया।
धमकी देकर भागे आरोपी
शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने बताया कि जब रकम गबन का मामला उजागर हुआ तो सभी आरोपियों ने कहा कि वे जल्द ही पैसा घर से लाकर जमा कर देंगे। मगर, बाद में अपने घरों को लौटने के बाद उन्होंने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा, “पैसा वापस नहीं करेंगे, जो करना हो कर लो।”
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की शिकायत संयुक्त पुलिस आयुक्त से की गई, जिसके बाद शिवपुर थाने में सातों फील्ड ऑफिसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।