सियासत
महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव नवंबर में प्रस्तावित !

रांची। महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव नवंबर में दो चरणों में कराए जाने की संभावना है। आठ अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है। चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने की उम्मीद है।
22 नवंबर तक मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी करने की दिशा में तैयारी चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम के दो दिवसीय झारखंड दौरे, राजनीतिक दलों के सुझाव और तैयारी को लेकर आयोजित बैठकों से यह संकेत मिले हैं।दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने मंगलवार को सभी आयुक्तों, जोनल आईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईजी, एसपी के साथ चुनाव की तैयारी पर बैठक की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। 26-27 सितंबर को आयोग की टीम महाराष्ट्र का दौरा करेगी। वहां से लौटने के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव पर निर्णय लेगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि चुनाव के समय किसी भी पार्टी का पक्ष लेने पर कठोर कार्रवाई होगी। चुनाव के समय किसी के गलत आरोपों से डरना नहीं है, अडिग रहें। जांच कर कार्रवाई करनी है।
सभी राजनीतिक दलों को बराबर हक मिलना चाहिए, लेकिन किसी के दवाब में काम न करें। चुनाव आयुक्त ने निर्देश दिया कि पड़ोसी राज्यों की सीमा पर मुस्तैदी से नजर रखनी है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर खास ध्यान रखी जाए। रांची, खूंटी, चतरा और लातेहार में ड्रग्स के मामलों को साफ करने का डीसी-एसपी को निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि 2019 में झारखंड में चुनाव का कार्यक्रम एक नवंबर को घोषित किया गया था। 30 नवंबर 2019 से 20 दिसंबर 2019 के बीच मतदान पांच चरणों में राज्य में मतदान हुआ था। 23 दिसंबर 2019 को मतगणना हुई थी और 29 दिसंबर 2019 को हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी।