चन्दौली
महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ सोमवार से हो चुका है। महाकुंभ में देश और दुनिया भर से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा और सतर्कता को बढ़ा दिया गया है। ड्रोन कैमरों के जरिए स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है।
डीडीयू जंक्शन पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
डीडीयू जंक्शन पर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे पटरी तक कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि कुंभ मेले के मद्देनजर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन कैमरों के अलावा सुरक्षा दलों की तैनाती और नियमित गश्त से सुरक्षा को पुख्ता किया गया है।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता
महाकुंभ में देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है।
विशेष इंतजाम
ड्रोन कैमरों से स्टेशन की निगरानी।
प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा दल तैनात।
रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।