वाराणसी
महाकुंभ के कारण ट्रेनों का बिगड़ा शेड्यूल
वाराणसी में महाकुंभ की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को तीन जोड़ी संगम स्पेशल ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। वहीं, शुक्रवार को नई दिल्ली से चलने वाली बनारस सुपरफास्ट ट्रेन और झूंसी-गोरखपुर विशेष ट्रेन को भी रद्द किया गया है।
इस बीच डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी समेत 24 ट्रेनें अपने तय समय से दो से 18 घंटे की देरी से पहुंचीं। कई यात्रियों ने एक्स और रेल मदद एप पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कैंट स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, एकता नगर वाराणसी महामना एक्सप्रेस नौ घंटे, हावड़ा प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, मैसूर वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस साढ़े 12 घंटे, नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 18 घंटे और डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से वाराणसी पहुंचीं।
यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। रेलवे एप पर कई ट्रेनों की लोकेशन नहीं दिख रही थी जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। डिस्प्ले बोर्ड पर भी कई ट्रेनों की जानकारी अपडेट नहीं हो रही थी जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।