मिर्ज़ापुर
मड़िहान पुलिस ने गो-तस्कर को दबोचा, 60 गोवंश बरामद
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशानुसार जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जंगल के रास्ते वध के लिए ले जाए जा रहे 60 गोवंशों (36 बैल, 19 गाय, 3 बछड़े, 2 बछिया) को बरामद करते हुए एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया।
मड़िहान पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दाती के पास नहर पटरी जंगल से तस्करों द्वारा गोवंश को क्रूरता से मारते-पीटते हुए बिहार की ओर वध के लिए ले जाया जा रहा है। वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेश सिंह और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और चंद्रशेखर सरोज (28 वर्ष), निवासी परवा राजधर, गुरसंडी, थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गो-तस्करी पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है।