Connect with us

पूर्वांचल

मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कराई फागिंग

Published

on

उनके द्वारा वार्ड नं.28 के पूरे क्षेत्र में फागिंग कराकर पहुंचाया वार्डवासियों को मच्छरों से राहत

भदोही। इस समय मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिसको देखते हुए नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा फागिंग कराई जा रही है। नगर के वार्ड संख्या 28 जमुंद में वार्ड के सभासद द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराई गई।


इस दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा वार्ड के कोट बाड़ा, बौलिया सहित वार्ड के आंशिक भाग नूरखांपुर, गोरियाना व बाजार सलावत खां मोहल्ले में फागिंग कर वहां की जनता को मच्छरों के प्रकोप से राहत पहुंचाने का काम किया। वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने बताया कि मौसम में आ रही बदलाव और बारिश के कारण इस समय मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छरों की डंक से वार्ड की जनता परेशान थी। जिसको देखते हुए वार्ड के संपूर्ण क्षेत्र में फागिंग कराएं जाने की मांग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से की गई थी।

पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर आज नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा संपूर्ण वार्ड में फागिंग की गई। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार नगर के विभिन्न वार्डों के मोहल्लों में फागिंग कराई जा रही है। ताकि नगरवासियों को मच्छरों की समस्या से परेशान न होना पड़े। सभासद ने कहा कि
वार्ड में जो फॉगिंग कराई गई है। वह ओरिजनल फॉगिंग कराई गई है। हमारी कोशिश तो यही है कि वार्ड में एक भी मच्छर नजर न आएं। कोई भी वार्डवासी मच्छरों के प्रकोप से ग्रसित न हो सकें। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्या के समाधान व विकास के प्रति हम हमेशा प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध रहें और आगे भी कटिबद्ध रहेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa