मऊ
मऊ में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन मऊ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने किया, जिन्होंने दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।
उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के परिणाम सामने आए। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में गोलू कुमार ने प्रथम, प्रशांत कुमार ने द्वितीय और सावंत कुमार ने 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में शिवांगी कनौजिया, अंजली यादव और पूजा चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में सुंदरलाल और किशन राजभर ने 100 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में कुमारी स्नेहा और शोभा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अविनाश यादव और किशन राजभर ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। कुश्ती के सब जूनियर वर्ग में आयुष कनौजिया और संजय साहनी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महिला कुश्ती में संजना यादव और अंजली यादव ने क्रमशः 43 किलोग्राम और 49 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीदेवी प्रसाद सिंह, ओमेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र तिवारी और क्षेत्रीय अधिकारी, मेडिकल टीम के सदस्य, सुरक्षा बल के कर्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।