मऊ
मऊ में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन मऊ जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रशांत नागर, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी ने किया। खेल के दूसरे दिन कबड्डी, फुटबॉल, जूडो और वेटलिफ्टिंग के मुकाबले आयोजित किए गए।फुटबॉल सीनियर वर्ग में कोपागंज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि रतनपुरा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
जूडो में 50 किलोग्राम भार वर्ग में रवि प्रकाश (दोहरीघाट) ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं जूनियर बालिका वर्ग के 48 किलोग्राम भार में अनोखी सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता रहा, जबकि रतनपुरा उपविजेता रहा।
बालिका वर्ग जूनियर में रतनपुरा की टीम ने जीत हासिल की।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजन यादव, अशीष गुप्ता, राणा सरोज, मनबोध सिंह, मेडिकल टीम, सुरक्षा बल और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।