वाराणसी
भगवान राम हैं हमारे वंशज, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी : डॉक्टर लियाकत अली जलज
वाराणसी। वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉक्टर लियाकत अली जलज ने जयदेश न्यूज़ के माध्यम से कहा कि, 2014 के बाद विकास की जो धारा काशी में बही है वह 50 साल आगे है । मोदी जी के आने से काशी में जो विकास की गंगा बही है वह अनंत काल तक जारी रहेगी। 2024 में फिर एक बार भगवा झंडा लहराएगा और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
राम मंदिर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने में मुसलमानों का भी हाथ है क्योंकि उन्होंने समर्पण किया है। मैं मुस्लिम होते हुए भी अपने जीवनकाल में लव कुश लीला में लव की भूमिका निभाई है। 2016 में मुझे काशी रत्न भी मिला है। अयोध्या नाम से ही ज्ञात है कि यह राम की जन्मस्थली है। राम मंदिर बनने से मुझे और कन्वर्टेड मुसलमानों को भी बहुत खुशी है। लेकिन कट्टरबाग मुसलमानों में बहुत दुख है । अगर भारत के मुसलमानों के बारे में बात की जाए तो भारत के जितने भी छोटे-बड़े मुस्लिम हैं वह सब के सब कन्वर्टेड है । उनके पुरखे जो हैं वह हिंदू रहे हैं । हम लोगों का मानना है कि भगवान राम हमारे वंशज ही हैं । बाहर से आए आक्रमणकारियों एवं मुगलों ने जबरिया भारत के लोगों को मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कर दिया था। अपनी जान बचाने के लिए बहुत से हिंदुओं को मजबूरी में ऐसा करना पड़ा। इस बारे में उन्होंने गाजीपुर के एक पंडित का वाक्या बताते हुए कहा कि अगर मेरे धर्म परिवर्तन करने से मेरे गांव के लोगों की जान बचती है तो मैं इस्लाम धर्म स्वीकार करने को तैयार हूॅं।
मदरसे के मौलानाओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म के मौलवियों ने आज के युवाओं को वास्तविक शिक्षा से वंचित कर दिया है । सिर्फ मदरसे से अधूरा ज्ञान प्राप्त करने में उन सबमें कट्टरता की भावना उत्पन्न हो गई है। यदि वे विभिन्न धर्मों की संस्कृती पढ़ लेंगे तो विद्वान हो जाएंगे और फिर मौलानाओं को डर हो जाएगा कि यह युवा अब हमारे वश में नहीं रहेंगे। तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब निकाह में गवाह की जरूरत पड़ती है तो तलाक में भी गवाह की जरूरत पड़नी चाहिए। तलाक के बाद हमारी स्त्रियों को हलाला के जरिए प्रताड़ित किया जाता है। इस समस्या पर गौर करते हुए मोदी जी ने मुस्लिम स्त्रियों के पक्ष में उन्हें उनका अधिकार दिलाकर बहुत ही नेक काम किया है। धर्म के ठेकेदारों, गुंडों एवं भ्रष्टाचारियों के प्रति योगी जी का बुलडोजर चल रहा है । उनका भी स्वागत और अभिनंदन है।