मिर्ज़ापुर
बीएसपी के कैडर शिविर में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर चर्चा
बहुजन समाज पार्टी के कैडर शिविर में मायावती के मिशन को और प्रभावी बनाने का संकल्प
मिर्जापुर, पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 14, नादनी गांव में कैडर शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मा. अमरेंद्र बहादुर भारती, मुख्य प्रभारी मिर्जापुर मंडल और मा. जगरनाथ पाल जी उपस्थित रहे।
श्री अमरेंद्र बहादुर भारती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार, देशभर में पार्टी के कार्यकर्ता परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन कल्याणकारी संविधान के अनुसार बहुजनों के हित में अपनी लड़ाई को और तेज और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यही वह संघर्ष है जो जातिवादी ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई को निर्णायक बना सकता है।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का मिशन है देश के बहुजनों को शासक वर्ग बनाना ताकि गरीब, दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े वर्ग, मुस्लिम और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने पैरों पर खड़े होकर आत्म सम्मान से जीवन जी सकें। यह सपना आज तक विरोधी दलों की नियत और नीतियों की वजह से अधूरा रहा है। बीएसपी का संघर्ष देश के सभी बहुजनों को उनके संवैधानिक और कानूनी अधिकारों का सही तरीके से पालन कराकर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे हर स्तर पर, चाहे वह राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक या शैक्षिक हो, पिछड़ने से बच सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि आज तक इन वर्गों को उनके अधिकारों का उचित पालन नहीं होने के कारण उनका जीवन लगातार संघर्ष से भरा हुआ है, जबकि देश की समृद्धि के लिए “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” का विचार जरूरी है।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राइन ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी मझवा, दीपू तिवारी, नगर विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार गौतम, सेक्टर अध्यक्ष दधीबल, गुल्लू कुमार, मुदस्सर, नजर मगरू, लाठी प्रधान श्रीमती अनारकली सहित सेक्टर और बूथ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।