Connect with us

वाराणसी

बाउंड्री की दीवार गिराने पर विडीए सचिव समेत जोनल अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

Published

on

( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)

वाराणसी| (शिवपुर)बीते दिनों पहले शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना बाजार स्थित यमुना नगर कालोनी में बीडीए के कर्मचारियों के द्वारा एक बाउन्ड्री को नक्सा पास न करवाकर निर्माण कराने के मामले में तोड़कर ढहा दिया गया था उसी मामले में जमीन मालिक अजय कुमार अधिवक्ता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत शिवपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है,अजय कुमार सिंह एडवोकेट पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी अर्दली बाजार थाना कैंट वाराणसी ने कोर्ट के माध्यम से अपनी याचिका दायर करते हुए आरोप लगाकर कोर्ट ने मामले में अभियोग पंजिकृत करने का आदेश पारित किया जिस समय पीड़ित पक्ष ने माननीय न्याय से गुहार लगाते हुए बताया कि मैंने एक रियाशी मकान बनवाने के लिए तरना बाजार के यमुना नगर कालोनी में आराजी न0 556में 3150वर्गफीट जमीन को किसान से खरीदकर उसकी तत्काल वर्ष 2012 में ऊची लम्बी चौड़ी बाउन्ड्री बनवाते हुए अंदर एक टीन सेट का कमरा बनवाते हुए गेट लगा दिया लेकिन दो फरवरी को बीडीए के कर्मचारियों ने बिना मुझे सूचना दिए बगैर मेरी बाउन्ड्री को तोड़कर छतिग्रस्त कर रहे थे कि उसी समय मेरे मित्र सुनील कुमार पाण्डेय का फोन आया कि आपकी बाउन्ड्री को बीडीए के कर्मचारी तोड़ रहे है ,सूचना पर मैं आया और बीडीए के अधिकारियों से जब पूछा तो लोगो ने मुझे बताया कि बिना नक्सा पास करवाये ही आपकी बाउन्ड्री का निर्माण हुआ है तो मैंने बताया कि यह बाउन्ड्री वर्ष 2012में ही बनी हुई थी तो बाउन्ड्री न तोड़ने के लिए जोनल अधिकारी विकाश प्राधिकरण वाराणसी ने मुझसे पन्द्रह हजार रुपये की माँग की और यह भी कहा कि पैसा दे दो तो बाउंड्री नही तोड़ी जाएगी जब मैंने नही दिया तो यह सब मेरी लम्बी चौड़ी बाउन्ड्री को तोड़ते हुये बाउन्ड्री में लगा हुआ लोहे का गेट चुरा ले गये जिससे मेरी लाखो रुपये कीमत का काफी नुकसान हुआ,पीड़ित अजय कुमार सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने जोनल अधिकारी विकाश प्राधिकरण वाराणसी परमानन्द यादव,जूनियर इंजीनियर शिवपुर विकाश प्राधिकरण जे0ई0 रामचन्द्र यादव,जोनल अधिकारी पी0एन0दुबे,एवम प्रमोद तिवारी, तथा विकाश प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार वर्मा तथा पांच छः लोग अज्ञात विकाश प्राधिकरण के कर्मचारियों के खिलाफ मु0अ0स0107/22 धारा 147,504,506,427,379 IPCआदि धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच करने के लिए शिवपुर थाने उपनिरीक्षक प्रदीप यादव को सौप दी है वही मामले की जांच विवेचक उपनिरीक्षक प्रदीप यादव वादी समेत इलाके के स्थानीय लोगो एवम बीडीए के कर्मचारियों से कर रहे है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa