Connect with us

वाराणसी

बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा का मंगलसूत्र नोचा, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर एक 60 वर्षीय किराना व्यवसायी वृद्ध महिला का बाइक सवार बदमाशों ने गले से मंगलसूत्र नोचकर भाग निकाला। सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब व थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने मौका मुआयना कर मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

भिखारीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासिनी तुलसा प्रजापति (60 वर्ष) एक गुमटी में किराना की दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। मंगलवार की दोपहर दुकान पर पहुंचे दो बाइक सवारों ने उक्त वृद्ध महिला से बिस्किट व पानी खरीदा और आराम से खाया-पिया। इस दौरान महिला समीप के एक ट्यूबवेल पर स्नान करने के लिए चली गई।

इधर बाइक सवार बदमाश भी वृद्ध महिला के पीछे-पीछे ट्यूबवेल पर चले गए और स्नान कर रही वृद्ध महिला के गले पर कोई कीड़ा होने की बात कहकर गले में पहना मंगलसूत्र नोचकर मौके से भाग निकले। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि वृद्ध महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले में पहना मंगलसूत्र नोचकर भागा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को चिन्हित भी कर लिया गया है। जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa