Uncategorized
बलिया में छेड़खानी और धमकी से परेशान युवती नदी में कूदी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े बड़े-बड़े दावे करते हो लेकिन आए दिन पूरे यूपी में कहीं ना कहीं छेड़खानी और बलात्कार की घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं। अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन और कानून का रत्ती भर भी डर नहीं है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सोहांव का है जहां मंगलवार को एक युवती ने छेड़खानी और धमकी से परेशान होकर बैरिया पुल से मगई नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। लेकिन देवता बनकर आए एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर युवती की जान बचाई।
लोगों ने जब युवती से खौफनाक कदम उठाने की बात पूछी तब युवती ने आरोप लगाया कि रात में घर पर आकर कुछ लोगों ने भाई और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र निवासी युवती से शनिवार को चार युवकों ने छेड़खानी करते हुए परिजनों को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पीड़िता ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। नरही पुलिस ने सोमवार को चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को हिरासत ले लिया था और पूछताछ की थी। लेकिन इसके बाद भी आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने युवती के घर जाकर उसके भाई और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच,मंगलवार की सुबह युवती घर से चार किलोमीटर दूर मगई नदी में छलांग लगा दी। हालांकि एक युवक ने जैसे ही युवती को नदी में कूदते हुए देखा तो उसने अपनी जान पर खेल कर युवती को बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
सवाल यह है क्या इसके बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी ? इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेप के मामलों में फांसी की सजा देने के लिए एक नया बिल पास कर दिया है। बिल में रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान है। अब देखना यह है कि योगी सरकार इस मामले में कौन सा कानून लाती है ?