अपराध
बडागाँव पुलिस ने एक अभियुक्त को 55 किग्रा अवैध गांजे के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रिंग रोड केज 2 कोईराजपुर वरुणा नदी ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान वाहन TATA मिनी ट्रक REG. NO. DL1GC1567 डाले में बने बॉक्स (कैविटी) में छिपाकर रखे तीन अलग अलग बोरों में कुल 55 किग्रा) अवैध गाँजा बरामद किया गया। पकडे गये चालक मृत्युन्जय पाटिल पुत्र स्व सुदामा सिंह निवासी ग्राम कुरमी विगहा थाना वंशी सोनभद्र जिला अरवल बिहार से पूछताछ करने पर कोई कागजात प्रस्तुत न करने के कारण उक्त व्यक्ति को मय वाहन मय अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 69/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में विधिक कार्यवाही की जा रहा है।