मऊ
बिजली कर्मियों का हल्लाबोल, निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन जारी

मऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेशभर में बिजली क्षेत्र के निजीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी क्रम में मऊ जनपद के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों और अभियंताओं ने सहादतपुरा हाइडिल कॉलोनी स्थित विद्युत वितरण मंडल मऊ के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के मुख्य द्वार पर भोजनावकाश के दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया।
इस विरोध सभा की अध्यक्षता श्रमिक नेता रघुनंदन यादव ने की।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर में पूर्वांचल और दक्षिणांचल बिजली निगम के निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि निजीकरण किसी भी रूप में कर्मचारियों के हित में नहीं है और जब तक यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता, संघर्ष समिति अपना आंदोलन लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से जारी रखेगी।
इस प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आजमगढ़ से जनपद संयोजक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी भी संगठनात्मक दौरे पर मऊ पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 27 मार्च 2025 को प्रांतीय पदाधिकारी आजमगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, जहां मऊ के विद्युत कर्मियों और अभियंताओं से अपील की गई कि वे भारी संख्या में सिधारी, आजमगढ़ पहुंचकर दौरे को सफल बनाएं और प्रांतीय पदाधिकारियों के विचारों को सुनें।
सभा में वक्ताओं ने कर्मचारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों के अधिकारों का हनन होगा, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से सूर्यदेव पांडे, पतिराम, सुशील दुबे, शिवधन, पवन, अरुण, आलोक, अभिमन्यु, महेंद्र, ओमप्रकाश, चंद्रभूषण, दयानंद, मुकेश, राज, राजेंद्र, रूसुमन, माधुरी, कुसुम, प्रिया समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।