वाराणसी
फर्जी ब्रिगेडियर ने सेना भर्ती के नाम पर की दो लाख से अधिक की ठगी
अभ्यर्थी को थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर, पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सेना भर्ती के नाम पर एक अभ्यर्थी से 2.91 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सेना का ब्रिगेडियर बताकर कैंटोनमेंट क्षेत्र में नौकरी लगवाने का दावा किया और अभ्यर्थी से यह राशि ले ली। जब अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ और उसने इस बारे में सवाल उठाए, तो आरोपी ने उसे अग्निवीर भर्ती का एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।
चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी आदित्य चौरसिया, जो लंबे समय से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे, वाराणसी में हाल ही में आयोजित अग्निवीर भर्ती में पहुंचे थे। हालांकि उनका चयन नहीं हुआ। भर्ती स्थल पर उनकी मुलाकात पुन्नू सिंह उर्फ सिंह साहब से हुई, जिसने खुद को सेना का ब्रिगेडियर बताते हुए आदित्य से कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा।
पुन्नू सिंह ने आदित्य के दस्तावेज़ देखे और फिर भर्ती में शामिल सेना अधिकारियों से परिचय का दावा करते हुए आदित्य से पैसे मांगने शुरू किए। इसके बाद आदित्य ने सिंह साहब को 2.91 लाख रुपये दिए।
जब रिजल्ट आया और आदित्य का चयन नहीं हुआ, तो उसने पुन्नू सिंह से संपर्क किया। पुन्नू सिंह ने आदित्य से और 40 हजार रुपये यह कहकर मांगे कि उसकी भर्ती अलग से हुई है और उसे ट्रेनिंग की तैयारी करनी चाहिए।
इसके बाद पुन्नू सिंह ने आदित्य को एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजा, जिसमें उसकी ज्वाइनिंग तारीख दी गई थी। आदित्य ने जब इस लेटर को 39 जीटीसी भर्ती बोर्ड के ऑफिस में दिखाया, तो वहां के सैन्य अधिकारियों ने इसे फर्जी करार दिया।
आदित्य ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस कमिश्नर को दी और फिर सीपी के निर्देश पर चौक थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि पुन्नू सिंह उर्फ सिंह साहब केवल आदित्य से ही नहीं, बल्कि कई अन्य युवाओं से भी सेना भर्ती के नाम पर लाखों रुपये ठगे हैं। चौक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।