अपराध
फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर सैकड़ों महिलाओं के साथ की ठगी

चन्दौली। सकलडीहा क्षेत्र में फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर सैकड़ो महिलाओ से लाखों रुपये ठगी कर ली गई है। यह मामला उजागर तब हुआ जब महिलाओ के बैंक खाते में निर्धारित राशि नहीं पहुंची। इसके बाद महिलाओं ने फाइनेंस ऑफिस पर जाकर ताला तोड़ना शुरू कर दिया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंचीं 112 नम्बर की पुलिस ने थाना पर भेजकर कार्रवाई करने की बात कहकर लौटा दिया।
इनलोगों का आरोप था कि आधा दर्जन लोग उनके गांव में पहुंचकर एक फाइनेंस कंपनी का नाम बताकर समूह की प्रत्येक महिलाओ को 70-70 हजार रुपये देने की बात कही। इसके लिए बाकायदा इनलोगो की आईडी व फोटो ली गई। यह काम करीब 30 गांवो में 10-10 महिलाओ के साथ किया गया। लेकिन इन ठगों ने पैसा देने से पूर्व बीमा करने के नाम पर सैकड़ो महिलाओ से तीन-तीन हजार रुपये की वसूली की और शुक्रवार को शाम 4 बजे तक सभी के खाते में 70-70 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। लेकिन पैसा भेजने से पहले ही यह ठग भाग निकले। जब पैसा नही पहुंचा तो इन महिलाओ ने ऑफिस पर पहुंचना शुरू किया। तो मालूम चला कि सब भाग निकले है और उनके साथ ठगी हुई है।