Connect with us

गाजीपुर

प्राइवेट चिकित्सकों के उत्पीड़न के खिलाफ डॉ. इश्तियाक अहमद ने उठायी आवाज

Published

on

गाजीपुर। प्राइवेट चिकित्सकों के उत्पीड़न के खिलाफ जय देश जिला चिकित्सक प्रकोष्ठ, गाजीपुर के अध्यक्ष डॉ. इश्तियाक अहमद ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से समर्पित सेवा दे रहे प्राइवेट चिकित्सकों को फर्जी करार देकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जो न्यायालय के आदेशों की अवमानना है।

34 वर्षों से कर रहे हैं निःशुल्क सेवा
डॉ. इश्तियाक ने बताया कि वह और अन्य प्राइवेट चिकित्सक बीते 34 वर्षों से लगातार निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। प्राकृतिक आपदाओं और स्वास्थ्य आपात स्थितियों में वे प्रशासन के साथ खड़े रहते हैं। यह सेवा कार्य जिले के हजारों गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत देने का एक प्रमुख साधन बना हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी
डॉ. इश्तियाक ने बताया कि उनके और उनके जैसे कई अन्य चिकित्सकों के पास प्राथमिक उपचार की डिग्री, डिप्लोमा और राज्य चिकित्सा परिषदों का पंजीकरण है। इसके बावजूद उन्हें फर्जी चिकित्सक बताकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के आदेशों की सीधी अवमानना बताया।

जिला चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस उत्पीड़न पर रोक लगाने और न्याय दिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं होता, प्राइवेट चिकित्सक शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

डॉ. इश्तियाक ने प्रशासन और न्यायालय से उम्मीद जताई कि प्राइवेट चिकित्सकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि यह उत्पीड़न जारी रहा तो जनता को निशुल्क सेवाओं से वंचित होना पड़ेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa