मिर्ज़ापुर
प्रयागराज महाकुंभ के लिए मीरजापुर पुलिस की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक चौबंद

सघन चेकिंग अभियान जारी
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के निर्विघ्न और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मीरजापुर पुलिस ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। इसी क्रम में बीती रात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, सोमेन बर्मा, ने जिगना थाना क्षेत्र के मीरजापुर-प्रयागराज सीमा पर स्थापित बैरियर और मोर्चाबंदी का निरीक्षण किया।
सघन चेकिंग अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक ने गैपुरा चौराहे और ग्राम पाली में बनाए गए बैरियर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वाहन, व्यक्ति और सामान की सघन जांच की गई।

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई
महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए।
इस निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, जिगना थाना प्रभारी, विंध्याचल थानाध्यक्ष समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मीरजापुर पुलिस ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आश्वासन देते हुए जनता से भी सहयोग की अपील की है।